3 साल पहले इस एक्ट्रेस ने घर घर में बनाई थी खास पहचान, अब पहचान पाना हुआ मुश्किल!

0
472
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो दिया और बाती हम सीरियल स्टार प्लस पर 29 अगस्त, साल 2011 में शुरू हुआ था और 1487 एपिसोड प्रसारित करने के बाद 10 सितम्बर,2016 को ऑफ एयर कर दिया गया। दर्शकों ने इस शो को बहुत पसंद किया था। शो में दीपिका सिंह और अनस राशिद संध्या और सूरज के किरदार में मुख्य भूमिका में नज़र आये थे।

बता दे की शो में संध्या और सूरज के अलावा शो में मीना भाभी का किरदार भी काफी पसंद किया जाता था जो की अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी ने निभाया था।अपने करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2001 में सीरियल कभी ना आये जुदाई से की थी और अब तक वो 20 टीवी शो में काम कर चुकी है। अभी फ़िलहाल कनिका किसी भी शो में नज़र नहीं आ रही है। टीवी पर आखरी बार इन्हे साल 2017 में तू सूरज मैं सांझ पिया जी में देखा गया था।

बता दे की कनिका फ़िलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। बता दे की माहेश्वरी पहले से कई ज़्यादा सुंदर दिखने लगी है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे वो बेहद सुंदर अंदाज़ में नज़र आयी, तस्वीरो में आप देख सकते है की इस ड्रेस में उनको पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है।

- Advertisement -