छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

0
207
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वो रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती थे, उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा था. चिकित्सक उनके मस्तिष्क को क्रियाशील करने के लिए उनके पसंदीदा गाने उन्हें सुनवा रहे थे. अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया था कि जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.

खेमका ने बताया था कि जोगी की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर हैं. चिकित्सा नियमों के तहत उपचार जारी है और चिकित्सक उनके मस्तिष्क को क्रियाशील करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. पर आज वो जिंदगी की जंग हार गए.

- Advertisement -

उनके बेचे अमित जोगी ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी, उन्होंने लिखा,

२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है.माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए.गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया.

- Advertisement -