गहना वशिष्ठ का बड़ा खुलासा , राज कुंद्रा अपनी साली शमिता शेट्टी के साथ बनाने वाले थे फिल्म!

0
125
- Advertisement -

दोस्तों राज कुंद्रा इन दिनों अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। आए दिन मामले में नई कड़ियां जुड़ रही हैं और लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आज राज की कस्टडी का आखिरी दिन है। राज के इस धंधे से पर्दा उठने के बाद तो मानो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। सभी सितारे अपनी तरफ से अपना रिएक्शन दे रहे है। हाल ही में वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री गहना वशिष्ट राज कुंद्रा का खुलकर समर्थन कर रही हैं।

- Advertisement -

उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पति पर लगे अश्लील फिल्में बनाने के आरोप को गलत बताया है। इन्हीं सब के बीच गहना ने एक बातचीत के दौरान एक और बड़ा खुलासा किया है। गहना ने यह दावा किया है कि राज अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे। गहना ने आगे बताया कि राज कुंद्रा इस फिल्म के लिए एक एप लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे थे। गहना वशिष्ठ ने यह भी कहा है कि वह इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाली थीं। गहना ने कहा, ‘जेल जाने के कुछ दिन पहले मैं राज कुंद्रा के ऑफिस गई थी। वहां पर पता चला कि नए एप बॉलीफेम लॉन्च करने की प्लानिंग हो रही है।’

इस एप पर रिऐलिटी शो, चैट शो, म्यूजिक वीडियो, कॉमिडी शो और नॉर्मल फिल्म करने की प्लानिंग थी। इन फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं होने वाले थे। उसी समय हम लोगों ने स्क्रिप्ट पर भी चर्चा की। फिर एक स्क्रिप्ट के लिए शमिता शेट्टी को कास्ट करने के बारे सोचा। मैं राज की गिरफ्तारी से पहले इनके लिए फिल्म शूट करने के बारे में सोच रही थी। मैं इन फिल्मों को डायरेक्ट करने वाली थी।’

गहना वशिष्ठ ने शमिता को लेकर कहा, ‘मेरी शमिता शेट्टी से कभी मुलाकात नहीं हुई। मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट उमेश कामत के जरिए उन्हें भेज दी थी। मेरा काम सिर्फ डायरेक्शन का था और सेट पर जाकर फिल्म को डायरेक्ट करना था। वह कितने पैसे ले रही हैं और क्या शर्ते हैं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था और मैं ज्यादा किसी बात में नहीं पड़ती थी। शमिता शेट्टी की उमेत कामत से बात हुई थी और वह इसके लिए सहमत भी हो गई थीं।’

बता दें की पोर्न वीडियो शूट मामले में खुद गहना वशिष्ठ को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके 5 महीने बाद 19 जून को गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद उन्हें भायखला जेल से बेल पर रिहा किया गया। फरवरी में क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की हिरासत में मौजूद गहना वशिष्ठ और उनके रैकेट को मड आइलैंड में स्थित एक बंगले से रेड पड़ने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में खबरें थीं कि पॉर्नोग्राफी मामले में आरोपी गहना के मुंबई में मालवणी स्थित फ्लैट पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया गया है।

- Advertisement -