इतनी हॉटनेस दिखा दी वाणी कपूर ने की 6 दिनों में 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ‘WAR’ का यह गाना

0
2286
- Advertisement -

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच ‘वॉर’ शुरू हो गई है, लेकिन अभी पर्दे पर इस वार को देखने में कुछ दिन शेष बचे हैं। बॉलीवुड के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ  की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर के बाद आज फिल्म का पहला गाना ‘घुंघरू’ सामने आया है। ‘घुंघरू’ गाने में ऋतिक रोशन के साथ वाणी कपूर काफी शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। वाणी कपूर इस गाने में काफी ज्यादा हॉट लग रही है। 6 दिन पहले रिलीज हुआ ‘वॉर’ का पहला गाना ‘घुंगरू’ने इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है. वाईआरएफ द्वारा 4 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

फिल्‍म के इस पहले गाने को लेकर फैंस में काफी एक्‍साइटमेंट था. मेकर्स ने पहले ही दावा किया था कि फिल्‍म के इस डांसिंग नंबर पर आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. इस गाने को गायक अरिजीत सिंह को शिल्पा राव ने गाया है. बता दें कि यह गाना फिल्‍म ‘धर्म कांटा’ के प्रसिद्ध गाने ‘मोह आई न जग से लाज, मैं इतना जोर से नाची आज, कि ‘घुंघरू टूट गए’ का रिक्रिएटेड वर्जन है.

- Advertisement -
- Advertisement -