पत्नी से मिली बेवफाई का बदला एक पति ने कुछ इस तरह से लिया कि उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.पूरा मामला जिम्बाब्वे के हरारे का है, एर्करिडाइस मकोमो और मुनशे चारलेन नेकुब की शादी 4 साल पहले हुई थी। मकोमो पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी के बर्ताव में बदलाव महसूस कर रहा था, उसकी पत्नी पेट दर्द की बात कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने लगी थी।
अचानक एक दिन उसके हाथ अपनी पत्नी का फोन लग गया, पत्नी का फोन देखकर मकोमो के होश उड़ गए, पत्नी के वॉट्सऐप चैट से मकोमो को पता चला कि उसकी पत्नी के 16 पुरुषों से सेक्सुअल अफेयर थे, पत्नी के फोन में अश्लील चैट और न्यूड तस्वीरों की भरमार देखकर मकोमो ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला।
वॉट्सऐप चैट से मकोमो को पता चला कि पिछले दिनों जब वो काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था, तो उस दौरान उसकी पत्नी ने अपने एक ब्वॉयफ्रेंड के साथ 3 दिन बिताए,इन सब बातों से मकोमो को इतना धक्का लगा कि उसने अपने पत्नी को सबक सिखाने की ठान ली, मकोमो अपनी कहानी लेकर एक पब्लिकेशन हाउस गया।