महिला ने 16 पुरुषों से बनाए संबंध, पति के सामने चैट से खुली पोल, फिर पति ने किया वह काम जिसकी हो रही हर जगह चर्चा

0
3715
- Advertisement -

मकोमो ने अपना पूरा दर्द एक ऑनलाइन पब्लिकेशन हाउस के सामने बयां किया और पूरी डिटेल्स के साथ उसे छापने को कहा, मकोमो ने पब्लिकेशन को बताया, ‘पत्नी के 16 ब्वॉयफ्रेंड के साथ चैट देखकर मुझे मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा शॉक लगा, इनमें से कुछ चैट तो वॉट्सऐप के हिडन फीचर्स में थे, पत्नी को मेरे साथ सेक्स करने में अब दिलचस्पी नहीं रही, वो कोई न कोई बहाना बनाकर मेरे साथ संबंध बनाने से मना कर देती थी, जबकि अपने ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ खुश थी।’

- Advertisement -

इसके बाद मकोमो की पत्नी ने खूब हंगामा किया और अपनी सफाई में कई बातें कहने की कोशिश कीं, दिल टूटने से दुखी मकोमो ने अपनी पत्नी और उसके 16 ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ किए सारे चैट्स सोशल मीडिया पर भी लीक कर दिए। मकोमो ने बताया, ‘चार साल की अपनी शादी में मैंने अपनी पत्नी की सारी ख्वाहिशें पूरी कीं, उसने जो चाहा मैंने उसे दिया और बदले में मुझे ये सब मिला।’

ये पूरी कहानी ऑनलाइन छपने के बाद से ही मकोमो की पत्नी नेकुब के साथ-साथ उसके ब्वॉयफ्रेंड्स का भी जीना दूभर हो गया है, रंगनाई फोरिची नाम के ब्वॉयफ्रेंड ने पब्लिकेशन हाउस को बताया कि उसे तो पता ही नहीं था कि नेकुब शादीशुदा है, खबर से पल्ला झाड़ते हुए एक अन्य ब्वॉयफ्रेंड ने कहा कि नेकुब मेरी नहीं बल्कि मेरे दोस्त की गर्लफ्रेंड हैं। नाम और चैट्स की डिटेल में खबर छपने के बाद से ही नेकुब के साथ उसके सारे ब्वॉयफ्रेंड परेशान हो गए हैं।

- Advertisement -