हार्दिक पंड्या ने की इस मशहूर अभिनेत्री से सगाई सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें

0
2390
- Advertisement -

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच से सगाई कर ली है। जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “Mai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 👫💍 01.01.2020 ❤️ ” इस तस्वीरो में नताशा अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाती नजर आ रही है और कैप्शन में भी इंगेजमेंट रिंग का इमोजी बना हुआ है जिस से साफ होता है की इन्होने सगाई कर ली है 

- Advertisement -

हार्दिक और नताशा इन फोटो में एक बोट पर नजर आ रहे हैं। इस बोट को गुब्बारों से सजाया भी गया है। जिससे पता चलता है कि हार्दिक ने पहले से इसकी तैयारी कर रखी थी।

हार्दिक और नताशा लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं। नताशा ने हार्दिक की गाड़ी में बैठकर एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की बात सामने आई थी।

नताशा के साथ हार्दिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर के बाद हार्दिक और नताशा को लेकर चल रही अफवाहों को अब मोहर लग चुकी है की ये दोनों जल्द ही शादी कर सकते है

इससे ठीक पहले भी हार्दिक ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था।। “साल की शुरुआत मेरे फायरवर्क के साथ।”

 

हार्दिक और नताशा को लेकर मीडिया में काफी दिनों से चल रही हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा भी गया है। बता दें कि नताशा फिल्मों के अलावा हाल ही में रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस 8’ में हिस्सा ले चुकीं हैं। मूल रूप से सर्बिया की रहने वालीं नताशा का नाम प्रियांक शर्मा के साथ भी जुड़ा था। प्रियांक ‘बिग बॉस 11’ में नजर आए थे।

 

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर मैदान में वापसी कर सकते हैं। हार्दिक ने अक्बतूर में लंदन के अस्पताल में अपनी बैक सर्जरी कराई थी। फिलहाल, वो रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में भरोसा जताया कि वो न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी करेंगे। पांड्या ने जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ने सर्जरी के बाद वापसी की लिए काफी मेहनत की है।

- Advertisement -