क्रिसमिस पार्टी में छाया अभिनेत्री का बोल्ड लुक,स्किनफिट ड्रेस में हसीना ने दिखाया किलर फिगर!

0
1789
- Advertisement -

दोस्तों हॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किम कार्दशियन अपने लुक्स और तस्वीरों के को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर हैं। किम की बोल्ड एंड हाॅट तस्वीरें सोशल साइट पर आते ही तहलका मचा देती हैं। हाल ही में किम की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। बीती रात किम Kylie Cosmetics द्वारा आयोजित क्रिसमिस पार्टी में पहुंची थीं।

बता दे की क्रिसमिस पार्टी में अभिनेत्री किम कार्दशियन पर्पल कलर की स्किनफिट शाॅर्ट ड्रेस में बेहद बोल्ड लुक में कहर ढाती नज़र आ रही हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप,न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रही हैं। साथ ही किम ने ड्रेस के साथ मैचिंग मटैलिक गम बूट्स पेयर किए थे। सामने आईं इन तस्वीरों में किम अपना किलर फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

बता दें किकिम की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। किम सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बाॅलीवुड की एक्ट्रेसेस भी किम के लुक्स की दीवानी हैं। अक्सर बी-टाउन की हसीनाओं को किम के लुक्स को काॅपी करता देखा जाता है।

- Advertisement -