दोस्तों बॉलीवुड के सुपरहीरो रितिक रोशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लग जाती है। वैसे तो ये हम सभी जानते हैं कि रितिक के लिए लोगों की दीवानगी कितनी ज्यादा है लेकिन इस बार रितिक रोशन अपने एक पोस्ट को लेकर अलग ही सुर्खियों में हैं। हर कोई ये सोचने को मजबूर है कि आखिर रितिक का ये पोस्ट किस ओर इशारा कर रहा है? क्या रितिक एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं, या मामला कुछ और है!
बता दे की अभिनेता रितिक रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और उन्होंने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को टैग करते हुए लिखा है। “क्या तुम्हें लगता है कि ये अच्छा है?” अब रितिक का कियारा से खुद बारे में ये सवाल करना उन्हें सवालों के घेरे में ले आया। इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं। रितिक को चाहने वाले उनकी तारीफ करने में लगे हैं, तो किसी ने उन्हें लड़की के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दे डाली।
Hey @advani_kiara do you think this is good enough? pic.twitter.com/lBo6uZdqKA
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 29, 2021
Hey @advani_kiara do you think this is good enough? pic.twitter.com/lBo6uZdqKA
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 29, 2021
वहीं एक यूज़र ने कहा कि, “इसमें आप अच्छे नहीं लग रहे हो “, तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने तो रितिक को कियारा से शादी करने तक का सजेशन दे डाला। लेकिन बाद में एक और पोस्ट से ये क्लियर हो गया, कि रितिक ना तो कियारा के साथ रिलेशन में हैं और न ही किसी फिल्म की बात की है। यहां बात ये है कि ये ई-कॉमर्स साइट Myntra का एक एडवर्टाइजमेंट है। इंडिया के फैशन आइकन्स के रूप में कंपनी ने कियारा आडवाणी , रितिक रोशन, दुलकर सलमान, सामंथा प्रभु और विजय देवरकोंडा को चुना है।
आपको बता दे की रितिक रोशन और कियारा आडवाणी अपने अपने काम में बिज़ी है, रितिक रोशन पहली बार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वो ‘कृष 4’ और ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक का भी हिस्सा होने वाले हैं। वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’, ‘शेरशाह’, और ‘जुग जुग जियो’ में नज़र आने वाली हैं।