भारत के इन अरबपति उद्योगपतियों की बेटियां जो पानी की तरह बाहाती है पैसा, जीती है लग्ज़री लाइफ!

0
879
- Advertisement -

दोस्तों हमारे देश में भी कई बड़े बड़े उद्योगपति है जो आज अरबो की सम्पति के मालिक है इन बड़ी बड़ी हस्तियों के बच्चे बहुत ही ऐशो आराम की ज़िंदगी जीते है। अरबपति लोग अपनी लग्जरी लाइफ के लिए चर्चाओं में रहते है और ऐसे में आज आपको देश के अरबपति उद्योगपतियों की बेटियों की लग्जरी लाइफ के बारे में बताते है। जो बेटियां भी बहुत शानो-शौकत से ज़िंदगी जीती है। आईये जानते है इनके बारे में!
अनन्या बिड़ला

अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम की बेटी है बेटी है अनन्या ने स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस शुरू करने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है वो जायदातर लेदर जैकेट में नजर आती है उन्हें लेदर जैकेट का काफी शोक है।
नव्या नंदा नवेली

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा नवेली काफी ग्लैमरस लाइफ जीती गई वो अपने स्टाइल के लिए सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर है निखिल इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं निखिल अमिताभ बच्चन के दामाद है।
क्रेशा बजाज

बड़ासाब ग्रुप के फाउंडर किशोर बजाज क्लोदिंग, इंटरनेशनल लग्जरी रिटेल, हॉस्पिटैलिटी कारोबार में भी है उनकी बेटी क्रेशा बजाज एक फैशन डिजाइनर है क्रेशा गुची कलेक्शन को केरी करना पसंद करती है सैंडल से लेकर बैग तक हर एक चीज केशा के पास गुच्ची ब्रांड्स के ही है।
तान्या श्रॉफ

बटबता दे की तान्या श्रॉफ उद्योगपति जयदेव श्रॉफ की बेटी का नाम है तान्या श्रॉफ तानिया इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती है तान्या लक्जरी ब्रांड डिययोर की फैन हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर  तान्या की तस्वीरें वायरल होती रहती है।

- Advertisement -