एक ही रूम में साथ रहती हैं ये अभिनेत्रियां, तीनो के बीच बन चूका है बहनो की तरह रिश्ता!

0
1209
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत पॉपुलर सीरियल इश्कबाज़ टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो माना जाता था जो बीते साल अपनी कहानी खत्म कर बन हो चुका हैं।इस शो में तीन लड़कियों की जोड़ी नजर आती थी और अब तीनो ने ही शो को अलविदा कह दिया है और तीनो को खूब पसंद किया गया। वहीं तीनो शो से निकलने के बाद भी तीनो एक बार फिर से शानदार अंदाज में नजर आईं। सुरभि शो में अनिका सिंह ओबरॉय के किरदार में दिखाई दी थी जो सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता था।

इन दिनों सुरभि संजीवनी शो में नज़र आ रही हैं, इश्कबाज़ शो में सुरभि के साथ अभिनेत्री श्रेनु पारिख और मानसी श्रीवास्तव भी नज़र आयी थी, जो पिछले कई महीनो से सुरभि के साथ उनके घर पर रहती हैं। ये तीनो साथ में बहनो की तरह रहते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा समय एक दूसरे के साथ स्पेंड करते हैं।

हाल ही में इंटरनेट पर सुरभि ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे वो श्रेनु पारिख और श्रीवास्तव संग मस्ती करती नज़र आयी हैं। साथ में ये तीनो बहुत अच्छी लगती हैं और इनके फैंस फोल्लोविंग भी अब काफी बढ़ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इन तीनों को काफी ज़्यादा पसंद किया जाता हैं और दर्शक एक बार फिर इनको साथ देखने की चाह रखते हैं। श्रेनु कुछ दिनों पहले एक भ्रम सर्वगुण संपन्न में नज़र आयी थी।

बता दे की इस समय उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। बीते दिनों सुरभि के फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए इश्कबाज शो के निर्माताओं को खूब खरी खोटी सुनाई थी और उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई थी लेकिन सुरभि शो में वापस नहीं आईं और वह अब अपने को-स्टार्स के साथ एन्जॉय करने में लगीं हुईं हैं।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं सुरभि, श्रेनु पारीख और मानसी श्रीवास्तवत नजर आ रहीं हैं और सेक्सी दिख रहीं हैं। आपको बता दें कि सुरभि, श्रेनु और मानसी आए दिन मिलते रहते हैं और अपनी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। आपको बता दें कि इनके शो में हाल ही में जेनरेशन लीप आया है जिसमे अब केवल नकुल मेहता बचे हैं।

- Advertisement -