38 की उम्र में जस्सी ने साउथ इंडियन ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी, सामने आयी शादी की तस्वीरें!

0
950
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत में ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ शो से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री मोना सिंह आज शादी के बंधन में बंध गई हैं, उन्होंने शुक्रवार को साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम से शादी की है मोना की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।दुल्हन के जोड़े में मोना सिंह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। मोना की शादी और मेहंदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।


बता दे की रेड कलर का लहंगा और हैवी ज्वैलरी मोना पर काफी जच रही है। वो बिल्कुल पंजाबी दुल्हन की तरह लग रही हैं। उन्होंने हाथ में कलीरे भी पहने हुए हैं। बता दें कि मोना सिहं की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई है। उन्होंने अपने करीबी लोगों को ही इस शादी में इंवाइट किया है।

बता दें कि 26 दिसंबर को मोना सिंह की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज सम्पन्न हुई थी। उनकी मेहंदी, हल्दी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। प्री-वेडिंग फंक्शंस में मोना के करीबी दोस्त पहुंचे। इनमें गौरव गेरा, आशीष कपूर, मीता शर्मा और मिक्की दुदाने शामिल हैं। मोना की मेहंदी में भी उनके दोस्तों ने जमकर मस्ती की।

बता दे की मोना सिंह शादी से पहले वेब सीरीज एम.ओ.एम. – मिशन ओवर मार्स में नजर आई थी। उन्होंने इस बारे में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे शो के निर्माता खुश थे और उन्होंने अपना शेड्यूल बढ़ा दिया, मेरे सभी सीन की शूटिंग एक साथ की, ताकि मैं अपनी शादी के लिए तैयार हो सकूं। उन्होंने इसे 25 दिनों में पूरा किया और 14 दिसंबर सेट पर मेरा आखिरी दिन था।’ काम के मोर्चे पर मोना सिंह जल्द फिल्म ‘लाला सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर खान और आमिर खान की अहम भूमिका होगी।

- Advertisement -