‘जस्सी जैसी कोई नही’ फेम मोना सिंह जल्द ही बनाने वाली है दुल्हनिया, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हो रही वायरल!

0
333
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो जस्सी जैसी कोई नहीं से फमोउ हुई अभिनेत्री मोना सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मोना सिंह 27 दिसंबर को दक्षिण भारतीय इनवेस्टमेंट बैंकर से शादी रचाने जा रही हैं। शादी में फैमिली के अलावा कुछ खास दोस्त ही सामिल होंगे। वहीं हाल ही में मोना की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें सामने आ गई हैं।

मोना की ये तस्वीरें उनकी ब्राइड टीम ने शेयर की हैं। इस खास दिन पर मोना ने पिंक कलर का सूट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने फूलों की ज्वैलरी पहनी है। एक तस्वीर में मोना एक्टर गौरव गेरा के साथ भी पोज देती दिखीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोना की शादी साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से हो रही है। उनका नाम श्याम बताया जा रहा है।

उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में मोना गुलाबी रंग के आउटफिट में फ्लॉवर जूलरी पहने अपनी मेहंदी दिखा रही हैं। खबरों की मानें तो मोना की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंच सकते हैं। मोना की मेंहदी फंक्शन की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दे की मोना सिंह ने टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनका ये शो बहुत हिट हुआ। यह शो साल 2003 से 2006 तक चला था। शो में मोना ने जसमीत वालिया का किरदार अदा किया था। इस शो के लिए मोना को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस समेत कई अवार्ड्स से नवाजा गया था। इसके बाद मोना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ और ‘प्यार को हो जाने दो’ जैसे हिट टीवी सीरियल में दिखीं।

- Advertisement -