फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं जान्हवी कपूर, किसी ने बताया ‘किम कार्दशियन की सस्ती कॉपी’तो किसी ने उठाया अवॉर्ड पर सवाल!

0
60
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड में धड़क फिल्म से डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही में जान्हवी को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। जहां उनके अंदाज को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। किसी ने जान्हवी को किम कार्दशियन की कॉपी कहा तो किसी ने एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग को लेकर ही ट्रोल कर दिया।

- Advertisement -

बता दे की एक अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया गया था। जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के कई सितारे पहुंचे थे। वहीं सिल्वर शिमरी डीप नेकलाइन गाउन में जान्हवी कपूर भी रेड कॉर्पेट पर जादू बिखरेती हुईं दिखाई दीं। इवेंट में आई जान्हवी ने अपने लुक को बेहद की सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाया था। उन्होंने शिमरी गाउन के साथ मिनिमल मेकअप और टाइट पोनीटेल बनाई थी। जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत हाई हील्स कैरी की थीं। जहां कॉर्पेट पर जान्हवी को देख लोगों की आंख झपक नहीं रही थीं। वहीं दूसरी ओर लोगों ने ट्रोल कर उनकी क्लास लगा दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

अवॉर्ड फंक्शन में जान्हवी कपूर के लुक को देखकर यूजर्स भड़क गए और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने जान्हवी कपूर को ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन और काइली जेनर की सस्ती कॉपी।’ वहीं कई यूजर्स ने जान्हवी को प्लास्टिक सर्जरी कराने तक को लेकर ट्रोल कर दिया।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ये क्यों किम कार्दशियन बनने की कोशिश कर रही है?’ यही नहीं स्टार किड होने के चलते जान्हवी को नेपोटिज्म का भी सामना करना पड़ा। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह देखना कितना बुरा लगता है कि जब घटिया एक्टिंग करने वाले लोग अवॉर्ड लेकर जाते हैं।’  वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस के हाथ में अवॉर्ड को देख लिखा कि ‘किस बात के लिए? खराब एक्टिंग के लिए ?, वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘तुम बस बेली डांस करो…प्लीज।’

- Advertisement -