दो अफसर लड़ रहे थे…
पहला – मुझे पता है कि तुम किसका हुक्म मानते हो,
किसके इशारों पर चलते हो।
दूसरा (गुस्से में) – बीवी तक मत जा, मैं बता रहा हूं,
नहीं तो बहुत खून-खराबा हो जाएगा…!!!
———————-
एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,
जिसपर लिखा था- कृपया यहां धू्म्रपान न करें।
आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,
पेट्रोल की कीमत बहुत है…!!!
———————-
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी
———————-
परम सत्य ज्ञान…
मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है…
बीवी को लगता है, मां सिखा रही है…
और…
मां को लगता है, बीवी सिखा रही है…!!!
———————-
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा – क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं ?
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा- बिल्कुल भी नहीं !!!
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा- ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो। मैं आइसक्रीम खाऊंगी!
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा – “रुकजा, मैं फ्रिज ही ले आता हूं।”