अंबानी परिवार के घर पूजा में पहुंचे काजोल और विद्या, दिखा दोनों का ट्रेडिशनल लुक!

0
720
- Advertisement -

दोस्तों पूरा देश भगवान गणेश के आगमन के साथ उत्सवों में डूबा हुआ है और इसी तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी भक्ति के इस शुभ अवसर को एन्जॉय करते हैं। बॉलीवुड के कई सितारे भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर पर लाये हैं। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा।नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ नजर आईं।

एक्ट्रेस काजोल को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के गणेश चतुर्थी समारोह में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई एक गोल्डन और ब्लैक कलर की बंधनी साड़ी में देखा गया। उन्होंने सोने की चांदबाली, म्यूट लिप कलर और एक सेंटर पार्टेड लो बन के साथ अपने लुक को स्टाइल किया।

बता दे की बॉलीवुड की जानी मानी अभनेत्री काजोल इस लिक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। अपने ट्रेडिशनल अवतार से वह पूरे शो का अट्रेक्शन चुराने में कामयाब रही। चेहरे पर मुस्कराहट के साथ और खूबसूरत गोल्डन झुमकों की एक जोड़ी के साथ उनका लुक कम्प्लीट लग रहा था।

साथ ही फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आई अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति सिदार्थ रॉय कपूर के साथ गणपति की पूजा में शामिल हुईं। उन्होंने भी स्पेशल कांजीवरम साडी पहनी हुई थी। इस साथ ही कई बॉलीवुड स्टार्स अम्बानी परिवार के घर पूजा में शामिल हुए।

- Advertisement -