मंदिर जा रही टीवी एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, ट्रक-कार में हुई थी भीषण टक्कर!

0
979
- Advertisement -

दोस्तों कन्नड़ टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री शोभा की एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है शोभा अपने शो मगालु जानाकी से काफी लोकप्रिय हुई थी इस सीरियल ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी इस शो के डायरेक्टर और फिल्ममेकर टीएन सीताराम ने फेसबुक पर अपने पोस्ट के साथ ये जानकारी दी है

इस एक्सीडेंट के बारें में दुख जताते हुए  निर्देशक और फिल्ममेकर टीएन सीताराम ने  शोभा की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘शोभा एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं और वे हमेशा मुस्कुराती रहती थी।’ उन्होंने शोभा की एक तस्वीर को साझा करते हुए उनकी मौत पर काफी दुख जताया है उन्होंने इस शो में आनंद बेलागुर की मां का किरदार निभाया था

आईबी टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शोभा के अलावा भी चार लोगों की इस एक्सीडेंट में मौत हो गई है। ये सभी कर्नाटक के चित्रादुर्गा से एक कार में जा रहे थे और कार की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में 8 लोग सवार थे जिनमें 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है और तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। ये लोग बनाशंकरी मंदिर जा रहे थे जो बागलकोट जिले के बदामी तालुक में स्थित है।

- Advertisement -