कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया नेहा कक्कड़ का मजाक, बोले- रो रोकर कमा रहीं पैसे!

0
451
- Advertisement -

दोस्तों  पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो हर बार की तरह इस बार भी बहुत धमाके दार होने वाला है इस बार भी इस शो पर खास मेहमान आने वाले है जिनके साथ कपिल और उनकी टीम खूब मस्ती करती नज़र आएगी। बता दे की इस हफ्ते शो में बॉलीवुड में के फेमस सिंगर सिबलिंग नज़र आने वाले है । बता दे की शो में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ एक साथ नज़र आएंगे।

बता दे की शो में तीनों मिलकर खूब धमाल मचाएंगे। वहीं कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक शो में नेहा कक्कड़ की टांग भी खीचेंगे। हाल में इस प्रोमो समाने आया है जिसमे कपिल शर्मा कहते हैं 2006 में नेहा इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं। इतना बोल कर कपिल  नेहा से पूछेंगे कि जिस दुकान में पहले तुम राशन की लाइन में खड़ी रहती थी अब उसी दुकान के गल्ले पर बैठकर कैसा लग रहा है। ये सुन नेहा खूब हंसती हैं।

 

View this post on Instagram

 

😍😍🤣🤣

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on


वही आगे कृष्णा कहते है नेहा इंडियन आइडल की अर्चना पूरन सिंह है। अर्चना यहां पर किसी भी बात पर हंस हंसकर पैसे कमा रही हैं। वहां नेहा इंडियन आइडल में किसी भी बात पर रो रोकर पैसे कमा रही हैं। कृष्णा अभिषेक की इस बात पर नेहा का रिएक्शन देखने लायक था। साथ ही नेहा और टोनी कक्कड़ कृष्णा अभिषेक संग लड़की आंख मारे पर डांस भी करते नज़र आएंगे।

- Advertisement -
 

View this post on Instagram

 

😍😍🤣🤣

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on



बता दें कि नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हैं। इंडियन आइडल में कई बार  इमोशनल होती नज़र आ चुकी हैं। शो में एक बार नेहा अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली संग ब्रेकअप के बारे में बात करते हए रोने लगी थीं। बता दें कि इंडियन आइडल के एक एपिसोड में हर्ष और भारती अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाकर आए थे।

दोनों अपनी कॉमिडी से कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को खूब हंसाते हैं। वहीं एक कंटेस्टेंट ने ‘चन्ना मेरेया’ गाना गाकर सबकी तारीफ बटोरी। इसके बाद नेहा ने कहा कि वह यह गाना अपने एक्स के लिए गाना गया था। मालूम हो कि हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे हैं। दोनों ने अपने प्यार का इजहार खुलकर किया है और कुछ महीने पहले वे अलग हो गए थे। दोनों का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था। नेहा कक्कड़ इस ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here