कपूर परिवार अब नही मनायेगा गणेश उत्सव, आर. के. स्टूडियो के बिकते ही टूटी 70 साल पुरानी परम्परा!

0
822
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड में भी कई सितारे अपने घर पर गणेश की स्थापना करते हैं लेकिन हर किसी की निगाहें कपूर खानदान के गणेशोत्सव पर होती है । पिछले 70 साल से कपूर खानदान में गणेशोत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है। कपूर खानदान ने गणेशोत्सव मनाने की अपनी 70 साल पुरानी परम्परा को तोड़ने का फैसला लिया है।

आपको बता दे की 70 सालो से कपूर परिवार आरके स्टूडियो में बड़ी भव्यता से ये फंक्शन मनाता था । अब आरके स्टूडियो बिक चुका है। रिपोर्ट्स में रणधीर कपूर के हवाले से लिखा गया है कि पिछले साल सेलिब्रेट हुआ गणेशोत्सव उनके लिए आखिरी सेलिब्रेशन था। अब वो इसे आगे जारी नहीं रखेंगे। करीब 70 साल पहले राज कपूर ने इस सेलिब्रेशन की शुरुआत आर. के. स्टूडियो में की थी, जहां हर साल भारी संख्या में लोग बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचते थे। यह मुंबई के सबसे अच्छे गणेशोत्सव सेलिब्रेशन में से एक माना जाता था।

रणधीर कपूर ने गणेश उत्सव को लेकर कहा है कि उनके पिताजी राज कपूर ने आरके स्टूडियो में गणपति उत्सव मनाने की शुरुआत की थी और अब उनके पास इतनी बड़ी प्रॉपर्टी नहीं है जिस पर वे गणेश उत्सव का आयोजन उसी तरह से कर सकें। उन्होंने कहा कि हम सभी बप्पा को बहुत प्यार करते हैं और उनमें हमारा अटूट विश्वास भी है। लेकिन मुझे लगता है कि अब हम इस ट्रेडिशन को आगे नहीं ले जा पाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अपने ज़माने के पोपुलर अभिनेताराजकपूर ने 1948 में आर. के. फिल्म्स एंड स्टूडियोज की स्थापना की थी। बता दे की  ‘मेरा नाम जोकर’ ,’आवारा’, ‘श्री 420’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी कई पॉपुलर फिल्मों का निर्माण आर. के. स्टूडियो में हुआ था। 2017 में आग लगने से स्टूडियो का बड़ा हिस्सा जल गया था। 2018 में कपूर परिवार ने इसे बेचने का ऐलान किया। रियल एस्टेट के दिग्गज गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इसे खरीदकर इसकी जगह लग्जरी फ्लैट्स और रिटेल स्पेस बनाने की तैयारी शुरू कर चुके है।

- Advertisement -