करीना कपूर खान ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा हुए फाॅलोअर्स!

0
298
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज भी फिल्मो में काफी एक्टिव है। हाल पीछे साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में नज़र आयी थी। हाल ही में करीना कपूर ने सोशल मीडिया चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी दश्तक दी है।  बता दे की एक दिन पहले ही बने करीना के इस अकाउंट में उनकी दो तस्वीरें सामने आई हैं। प्रोफाइल में करीना ने अपने बचपन की फोटो लगाई है। वहीं एक फोटो उन्होंने पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बिल्ली बैग से बाहर आ गई है। हैलो इंस्टाग्राम।

बता दे की करीना से जब इंस्टाग्राम पर डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं फोटो शेयर करने की आदी नहीं थी। लेकिन बाद में समझ आया कि वक्त के साथ बदलना चाहिए। इसके साथ ही करीना के इंस्टाग्राम पर डेब्यू के साथ ही बहन करिश्मा ने भी उनका स्वागत किया। करिश्मा ने लिखा- इंस्टाग्राम अब खुद को संभालो, वह यहां आ गई है। ग्राम पर तुम्हारा स्वागत है बेबो।


बता दे की जल्द ही करीना कपूर खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ नज़र आने वाली है ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने वाली है। वहीं वे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा में भी नजर आएंगी। साथ ही खबरे है की फिल्म तख़्त में भी करीना नज़र आने वाली है।

- Advertisement -