‘कसौटी जिंदगी की’ मासूम स्नेहा अब हो गई है बड़ी, देखकर आप भी हो जायेंगे दीवाने!

0
1137
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की क्वीन एकता कपूर का पोपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी टीवी जगत के हिट शो में से एक था। ऐसे में इस सीरियल के हर किरदार लोगो को बहुत पसंद आया था। लेकिन आज हम आपको इस सीरियल की छोटी स्नेहा की बात करने जा रहे हैं। अब मासूम नहीं रही ये छोटी सी दिखने वाली श्रेया, काफी हॉट हो गई है। स्नेहा का असली नाम श्रेया शर्मा है। लेकिन छोटी स्नेहा अब बड़ी हो गई है और वह बहुत ही खूबसूरत दिखने लगी है।

आपको बता दें कि कसौटी जिंदगी की में श्रेया यानी स्नेहा ने प्रेरणा और अनुराग बसु की बेटी का रोल निभाया था। उस समय श्रेया शर्मा की उम्र मात्र 3 साल थी और 3 साल की उम्र से ही एक्टिंग फील्ड में एक्टिव रहती है। श्रेया शर्मा ने केवल टीवी सीरियल्स ही नहीं। बल्कि कई फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया है।

अभिनेत्री स्नेहा अब छोटी सी बच्ची नहीं रही। बल्कि पूरे 21 साल की हो गई है और इसी के साथ ही काफी खूबसूरत और हॉट भी दिखने लगी है।श्रेया शर्मा अब साउथ की फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस का काम कर रही है। श्रेया शर्मा अभी तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर रही है। बड़ी हो चुकी श्रेया शर्मा को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि सीरियल कसौटी जिंदगी की मासूम सी छोटी दिखने वाली वही स्नेहा ही है।

बता दे की अभिनेत्री श्रेया शर्मा का जन्म 1997 में हिमाचल की पालमपुर में हुआ। छोटी श्रेया के असली पिता विकास शर्मा पेशे से इंजीनियर है। जबकि उनकी माता डाइटिशियन है। श्रेया को 15 साल से भी ज्यादा इंडस्ट्री में काम करते हुए हो गया है। इनमें थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, चिल्लर पार्टी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी श्रेया ने काम किया है। श्रेया को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के खिताब भी प्राप्त हो चुका है।

- Advertisement -