कसौटी फेम पूजा बनर्जी शो के सेट पर हुए हादसे पर किया खुलासा, बोलीं – मैं मर भी सकती थी!

0
346
- Advertisement -

दोस्तों पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में लीड एक्टर अनुराग बासु की बहन निवेदिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी कुछ दिनों पहले डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में शामिल हुई थीं। लेकिन शो में उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। हादसे में एक्ट्रेस को कई फ्रैक्चर हुए और कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

कसौटी जिंदगी की फेम टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाल ही में अपने साथ हुए एक हादसे के बारे में बातचीत की है। कसौटी में निवेदिता के किरदार से पहचान में आईं पूजा नच बलिए 9 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो के सेट पर हुए एक हादसे के बारे में बात करते हुए पूजा ने बताया कि उस एक्सीडेंट में उनकी जान भी जा सकती थी।

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में पूजा बनर्जी ने चार महीने पहले सितंबर 2019 में नच बलिए के सेट पर हुए इस एक्सीडेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तो कहीं कोई दर्द नहीं है। मैं अपना बेसिक मूवमेंट खो चुकी हूं। मैं अपना दाहिना हाथ इस्तेमाल नहीं कर सकती। मेरी हैंडराइट‍िंग बदल गई है। इस वजह से मेरे चेक्स बाउंस हो जाते हैं। मैं कई चीजें उठा नहीं पाती क्योंकि इतनी ताकत नहीं है। पिछले कुछ महीने मेरे लिए बहुत मुश्क‍िल भरे रहे हैं।’

पूजा ने बताया कि सेट पर हुए उस एक्सीडेंट ने उन्हें शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्क‍ि मानसिक तौर पर भी प्रभावित किया है। वे कहती हैं, ‘जरा सोचिए, आप अपने रोजाना के काम नहीं कर सकते, तो क्या आप मानसिक तौर पर प्रभावित नहीं होंगे?’। अपने मुश्क‍िल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया, ‘मैं रिमोट नहीं उठा सकती थी, बटन तक दबा नहीं सकती थी। कपड़े नहीं पहन सकती थी। बस इधर से उधर चलते रहना अजीब लगता था। मैं महीनों तक अपना चेहरा भी धो नहीं सकती थी। मैं ठीक से ब्रश नहीं कर पाती थी। सेट पर जाना तो दूर, मेरे लिए हर एक दिन स्ट्रगल भरा था।’

पूजा ने कहा, ‘निवेदिता के कैरेक्टर के लिए तैयार होने में मुझे डेढ़ घंटे के बजाय तीन घंटे लगते थे। वह इसलिए क्योंकि मैं लेंस लगाने या मेकअप करने में समर्थ नहीं थी। मैं एक जगह अटक गई थी।’ एक्ट्रेस ने इस हादसे के बाद अपने अंदर हुए बदलाव का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद को नकारात्मक सोच से दूर रखा। मैं नेगेट‍िव नहीं हुई। मेरे दिमाग में था कि मैं मर भी सकती थी। मैं इतनी जोर से गिरी थी लेकिन बच गई। मेरे चेहरे और दिमाग पर कोई चोट नहीं आई। जब आप कुछ बुरा देख लेते हैं तो आप अपने साथ हुई अच्छी चीजों के लिए आभारी ही हो सकते हैं।’

- Advertisement -