सिद्धार्थ और आरती की शादी कराने में जुटीं कश्मीरा शाह, आरती को भी पंसद है सिद्धार्थ!

0
331
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 13′ लोगो को काफी पंसद आ रहा है। इन दिनों ‘बिग बॉस’ में सभी कंटेस्टेंट्स के करीबी दोस्त या फिर परिवार वाले उनका कनेक्शन बनकर घर में आए हैं। सभी घर में आकर उनके खेल को और भी मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक की पत्नी और अभिनेत्री कश्मीरा शाह भी अपनी ननद आरती सिंह का कनेक्शन बनकर घर में आईं। इस दौरान कश्मीरा ने बातचीत में आरती से सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा कुछ ऐसा पूछा जिसे सुनते ही आरती हैरान रह गईं।

हाल ही में एक एपिसोड में आरती सिंह और कश्मीरा शाह बात कर रहे थे। तभी कश्मीरा ने आरती से कहा क्या तुम सिद्धार्थ को पसंद करती हो? जवाब में आरती ने कहा- ‘नहीं।’ इस पर कश्मीरा कहती हैं- ‘वो बहुत अच्छा लड़का है।’ इस पर आरती कहती हैं- ‘हां, वो लड़का अच्छा है। इंसान अच्छा है लेकिन मेरा उसके साथ टेम्परामेंट मैच नहीं करता है।’


कश्मीरा कहती हैं- ‘बाहर तो इल्जाम लग रहा है। उसका जो भी यहां पर कनेक्शन है लेकिन मुझे लग रहा है इसे सच ही कर डाल। भाभी के तौर पर कहूं तो तुम्हारे लिए अगर पति चाहिए तो उसके जैसा ही। उसने हमेशा तुम्हें बचाया है ये एक पति की क्वालिटी होती है। उसने कभी शहनाज को नहीं बचाया। तुम दोनों को एक दूसरे से दोस्तों वाला प्यार भी है। तुम दोनों को नहीं पता कि प्यार है। उसका सपोर्ट उस तरह का है।’कश्मीरा की बात सुनकर आरती मना करती हैं। इस पर कश्मीरा समझाते हुए कहती हैं कि ‘टेम्परामेंट बाद में मैच हो ही जाता है आरती।’ आरती कहती हैं- ‘मैं नहीं चाहती।’ जवाब में कश्मीरा कहती हैं- ‘हम तो घर के बड़े हैं। मैं तो इस बारे में बात करूंगी उससे।’

शो के दौरान शहनाज ने भी सिद्धार्थ और आरती से उनके रिश्ते के बारे में पूछा। इस पर आरती और सिद्धार्थ ने मना कर दिया था। यहां तक कि आरती ने शहनाज से ये भी कह दिया था कि अगर ऐसा कुछ होता तो उसके साथ इस तरह से लेटी नहीं होती। शो में सिद्धार्थ और आरती अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों का कई बार झगड़ा भी हुआ लेकिन दोस्ती बरकरार है। बता दें ‘बिग बॉस’ में आने से पहले भी आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर की खबरें आई थीं। कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ और आरती कुछ वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

- Advertisement -