सलमान खान के कारण वैलेंटाइन्स-डे पर साथ नहीं होंगे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ!

0
80
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल दिसम्बर के महीने में शादी रचाई थी। विक्की-कैट शादी के बाद काम की वजह से हनीमून पर नहीं जा पाए, जिस कारण हर किसी की निगाहें वैलेंटाइन्स-डे पर थीं कि ये दोनों प्यार के त्योहार को कैसे सेलीब्रेट करेंगे? अगर ताजा रिपोर्ट की मानें तो विक्की-कैट शादी के बाद पहला वैलेंटाइन्स-डे साथ में नहीं मनाएंगे।

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ फरवरी के महीने में सलमान खान स्टारर टाइगर 3 का लास्ट शेड्यूल दिल्ली में शूट करने जाएंगी, जिस कारण वो विक्की कौशल के साथ वैलेंटाइन्स-डे नहीं मनाएंगी। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जनवरी के महीने में टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले थे लेकिन कोविड-19 के केसेज उछाल आने के बाद मेकर्स ने प्लान बदल दिया था।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है, ‘टाइगर 3 के निर्माताओं ने फरवरी के मध्य से शूटिंग दोबारा शुरू करने का प्लान बनाया है। टाइगर 3 की कास्ट 15 दिन की शूटिंग के लिए दिल्ली के लिए निकलेगी। मेकर्स 12 या 13 फरवरी को मुंबई से दिल्ली की ओर निकल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ वैलेंटाइन्स-डे नहीं मनाएंगी। डायरेक्टर मनीष शर्मा पुरानी दिल्ली के इलाके में टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे। वो लाल किले के पास एक बड़ा एक्शन सीन फिल्मा सकते हैं।’

यशराज बैनर की टाइगर 3 को बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जा रहा है। सलमान खान की टाइगर सीरीज यशराज बैनर की सबसे सफल फिल्म सीरीज है, जिस कारण आदित्य चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर शूट करवा रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ-साथ इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे।

- Advertisement -