श्रीदेवी की मौत को ‘हत्या’ बताने पर भड़के बोनी कपूर, केरल डी जी पी के दावे पर दिया ये जवाब!

0
1245
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की पोपुलर दिव्यगत अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था। उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि कमरे में बाथटब में डूबने की वजह से एक्ट्रेस की जान चली गई। लेकिन हाल ही में अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से जुड़ा केरल डीजीपी पुलिस ऋषिराज सिंह ने जो दावा किया है उसने खलबली मचा दी है।

बता दे की ऋषिराज सिंह के दावे के बाद एक बार फिर से आम हो या खास हर किसी के मन में श्रीदेवी के निधन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अब इस पूरे मामले पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का बयान आ गया है। एक वेबसाइट से बात करते हुए बोनी कपूर ने इन सभी दावों को बकवास बताया है। बोनी कपूर ने कहा- ‘मैं ऐसी बकवास बातों पर कोई भी जवाब नहीं देना चाहता हूं। वैसे भी ऐसी बातों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया जाना चाहिए। इस तरह की बातें आती रहेंगी। आप इन्हें रोक नहीं सकते हैं। यह किसी की कल्पना का हिस्सा मात्र है।’ 

केरल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऋषिराज सिंह के दावे के बाद एक बार फिर यह मामला उठ गया है। ‘केरल कौमुदी’ अखबार में एक कॉलम में ऋषिराज ने यह बात लिखी। ऋषिराज के मुताबिक ‘उन्होंने अपने दोस्त जो कि एक फॉरेंसिक डॉक्टर हैं उनसे इस बात का जिक्र किया था। उनका नाम उमादथन है। मेरे दोस्त अब इस दुनिया में नहीं हैं जो इस दावे की पुष्टि कर सकें।’

मिस्टर सिंह ने अखबार में आगे लिखा- ‘मेरे दोस्त और दिवंगत फॉरेंसिक डॉक्टर उमादथन ने बातचीत के दौरान श्रीदेवी की मौत का जिक्र हुआ था। उन्होंने मुझसे कहा था कि हो सकता है कि श्रीदेवी की हत्या हुई हो, आकस्मिक मौत नहीं। यह बात उन्होंने मुझे तब बताई जब मैंने जिज्ञासावश उनसे पूछा था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दावों को साबित करने के लिए कुछ तथ्यों को भी बताया। 

इसके साथ ही लिखा- ‘उनके अनुसार, एक व्यक्ति एक फुट गहरे पानी में कभी नहीं डूबेगा, चाहे उसने कितनी भी शराब क्यों ना पी हो। वह तभी डूबेगा जब कोई उसके दोनों पैरों को पकड़कर उसके सिर को पानी में डुबोए।’बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की बाथटब में डूबने से मौत हो गई। उस वक्त वो नशे में थी। उनकी मौत को एक्सीडेंट माना गया था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here