बहन कृष्णा ने शेयर कीं ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीरें, टाइगर श्रॉफ का रहा ऐसा रिएक्शन!

0
1108
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड इबन हायम्स के साथ वेकेशन पर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा श्रॉफ ने खुलासा किया था कि वह बास्केट बॉल प्लेयर इबन ह्यमस   को डेट कर रही हैं। इबन ह्यमस टाइगर श्रॉफ के काफी अच्छे दोस्त हैं। एक बार फिर उनकी फोटो खूब वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं।

वेकेशन की तस्वीरें कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कृष्णा का रोमांटिक अंदाज सामने आया है। कभी वह इबन को किस करते हुए तो कभी उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। कृष्णा ने यह तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मुझे हमेशा हंसाते हो, तुम्हें पाकर बेहद खुश हूं मेरे बेस्ट फ्रेंड, इस साल से प्यार हो गया। @ebanhyams

कृष्णा की वायरल तस्वीरों पर भाई टाइगर ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा-इबन, Poor Guy। वहीं अश्मित पटेल, एली अवराम, फराह खान अली ने दोनों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कृष्णा के शरीर पर बने टैटू की भी तारीफ की है।

बता दे की इबन इजराइल तो कभी ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रहते हैं। वह इंडियन,ब्रिटिश, फ्रेंच और अर्मेनियन मूल के हैं। वह बास्केटबॉल प्लेयर हैं और म्यूजिक से भी उन्हें काफी लगाव है। यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी फोटो साझा की हो। इससे पहले भी वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ चुकी हैं।

- Advertisement -