आसिम रियाज को सुहाना खान के साथ लॉन्च करने की तैयारी में करण जौहर, इस एक्टर ने किया दावा!

0
483
- Advertisement -

‘बिग बॉस 13’ के ग्रैंड फिनाले हो चूका है और सिद्धार्थ को इस सीज़न का विनर घोषित किया गया हैं। जिसको लेकर काफी चर्चा भी हो रही है लेकिन आसिम रियाज को लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि करण जौहर आसिम रियाज को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि आसिम रियाज को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के अपोजिट लॉन्च करेंगे।

कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा: “मेरे सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर, आसिम रियाज को शाहरुख खान   की बेटी सुहाना खान के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-3’  के लिए साइन करने जा रहे हैं।” कमाल आर खान ने इस तरह अपने ट्वीट में आसिम रियाज को लेकर यह दावा किया। उनके ट्वीट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कमाल आर खान इन दिनों ‘बिग बॉस 13’ को लेकर बहुत एक्टिव हैं और लगभग हर दिन वो नए-नए खुलासे कर रहे हैं।


बता दें कि आसिम रियाज की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। बीते दिनों डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू स्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने उनकी तस्वीर शेयर की थी। इतना ही नहीं फास्ट एंड फ्यूरियस की टीम ने भी उन्हें लेकर एक ट्वीट किया था। कमाल आर खान की तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं।

- Advertisement -