अनुष्का शर्मा वाला गैटअप चुराकर अंकिता लोखंडे ने मोह लिया सबका मन, पति विक्की ने भी अपनी और खींचा ध्यान!

0
151
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। अपनी शादी के हर फंक्शन में अंकिता न केवल बहुत ही सुंदर लग रही थीं बल्कि इस दौरान उनके द्वारा पहने गए सभी ऑउटफिट भी ऐसे थे, जो उन्हें एकदम प्रिंसेस जैसा लुक दे रहे थे। वही शादी के बाद मेहमानों के लिए रखी गई रिसेप्शन पार्टी में अंकिता ने पूरी तरह अनुष्का शर्मा का लुक कॉपी किया था, जो हसीना ने साल 2017 में अपने दिल्ली वाले रिसेप्शन पर वेअर किया था।

- Advertisement -

अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए अंकिता लोखंडे ने लाल रंग की बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी पिक की थी। अदाकारा के लिए इस ऑउटफिट को इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था, जिसका न केवल कलर-कंट्रास्ट बल्कि डिजाइनिंग भी अनुष्का शर्मा की साड़ी को जबरदस्त तरीके से कम्प्लीमेंट कर रही थी।

अंकिता की इस साड़ी में गोल्डन जरी वर्क से जगह-जगह मोटिफ्स को उकेरा गया था, जिसके बॉर्डर पर हाथ की जटिल एम्ब्रोइडरी की गई थी। साड़ी का पैटर्न बहुत ही सिंपल रखा था, जिसके पल्लू को कशीदाकारी कढ़ाई के साथ कॉन्ट्रास्टिंग लुक दिया था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए अंकिता ने मालाबार गोल्ड के कलेक्शन से सोने का बना हुआ हार-चोकर पहना था, जिसके साथ उन्होंने हाथ में खूब सारे कड़ों को डाला था।

वहीं कान में उन्होंने ट्रेडिशनल गोल्ड झुमके पेयर किए थे। वहीं अंकिता ने अपने वेडिंग हेयरस्टाइल को एक बार फिर रिपीट किया था।अपनी इस साड़ी के साथ अंकिता ने हाथ में लाल चूड़ियों की जगह हरी चूड़ियां पहनी थी, जिसके साथ गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर उन्हें खूबसूरत दिखाने में कोई कमी नहीं कर रहा था। अंकिता इस लुक में इतनी प्यारी लग रही थीं कि विक्की भी उन पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे।

- Advertisement -