दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के पॉपुलर अभिनेता सलमान खान की फिल्म लवयात्री से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री वरीना हुसैन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बता दे की अभिनेत्री वरीना ने सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ में एक आइट नंबर किया। गाने में वरीना ने प्रभूदेवा और सलामन संग जमकर ठुमके लगाए। फैंस उनके आइटम साॅन्ग ‘मुन्ना बदनाम’ हुआ को काफी पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में वरीना ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में 20 की हसीना ‘जंगल प्रिंट’ ड्रेस में काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में वरीना के क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। तस्वीर में वरीना अपनी अदाओं से कहर ढाती नज़र आ रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दे की अभिनेत्री वरीना ने 2013 में नई दिल्ली में मॉडलिंग से अपना करियर की शुरुआत की थी। वरीना कैडबरी डेरी मिल्क सिल्क चॉकलेट के एड में भी नजर आ चुकी हैं। काबुल की हसीना ने बीते साल फिल्म ‘लवयात्री’ से डेब्यू किया है। फिल्म में उनके अपोजिट सलमान के जीजा यानि आयुष शर्मा थे। दोनों की ही यह पहली फिल्म थी। लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई।
लवयात्री एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने ‘जंगल प्रिंट’ ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, ‘दबंग 3’ में कर रही है आइटम सांग!
- Advertisement -
- Advertisement -