मलाइका अरोड़ा के पिता ने खुदकुशी की बांद्रा स्थित बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई, नेवी में काम करते थे

0
221
- Advertisement -

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना सुबह 9 बजे की है। अनिल ने बांद्रा स्थित बिल्डिंग आयशा मैनॉर की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की। कारणों का पता अभी नहीं चला है। कहा जा रहा है कि अनिल अरोड़ा पिछले कुछ समय से बीमार थे।

Bollywood celebrities are not just known for their glamorous lifestyles but also for their smart financial decisions. Many stars invest in the share market, engage in trading, and secure their futures with various insurance plans. They often use credit cards for luxury shopping, manage mortgages on their lavish properties, and even take loans for big investments. Their financial acumen extends beyond the screen, proving that they are as savvy with money as they are with their craft.

- Advertisement -

पुलिस को प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को बाबा अस्पताल में रखा गया है। मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वो पुणे में थीं। जानकारी मिलते ही वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गईं। मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

अनिल मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे बीते साल अनिल को बीमारी की वजह से मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मलाइका को मां जॉइस के साथ हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया था। हालांकि, उनके ट्रीटमेंट की वजह सामने नहीं आ सकी थी।

अनिल पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे। वो मर्चेंट नेवी में रह चुके थे। उनकी शादी जॉइस पॉलीकॉर्प से हुई थी। अनिल-जॉइस शादी के बाद दो बेटियों के पेरेंट्स बने थे जिनके नाम मलाइका और अमृता अरोड़ा हैं। शादी के कुछ साल बाद अनिल-जॉइस का तलाक हो गया था। तलाक के बाद बेटियों की कस्टडी जॉइस को दी गई थी।

 

 

Also Read :

Bollywood celebrities are not just known for their glamorous lifestyles but also for their smart financial decisions. Many stars invest in the share market, engage in trading, and secure their futures with various insurance plans. They often use credit cards for luxury shopping, manage mortgages on their lavish properties, and even take loans for big investments. Their financial acumen extends beyond the screen, proving that they are as savvy with money as they are with their craft.

- Advertisement -