दिवाली पार्टी में मलाइका का दिखा जलवा, क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में लूटी महफ़िल!

दोस्तों पुरे देश में दिवाली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, साथ ही इन दिनों बॉलीवुड में भी दीवानी की धूम मची हुई है, कई सेलेब्स किसी न किसी की दिवाली पार्टी में अपना जलवा दीखते नज़र आ रहे हैं। बीती रात ही अंबानी परिवार ने दिवाली का जश्न रखा था। इस पार्टी में तमाम सितारे नजर आए।

इस बीच मल्लिका भट्ट ने अपने घर दिवाली पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स को इन्वाइट किया। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा को भी स्पॉट किया गया। इंडो वेस्टर्न कपड़ों में मलाइका बेहद ग्लैमरस नजर आईं। मलाइका का ये ग्लैमरस लुक फैंस को उनका लुक बहुत पसंद आ रहा है और लोग उनकी तारीफ कर रहे है
  बता दे की मलाइका ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट कैरी किया था। ये ड्रेस मलाइका पर काफी जंच रही थीं। इस ड्रेस के साथ मलाइका ने ग्रीन कलर का नेकपीस पहना था जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा था। एक यूजर ने मलाइका की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- मैम क्या आप मुझे इस ड्रेस की कीमत बता सकती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपको देखकर उम्र का पता नहीं चलता है।

बता दें मलाइका ने अभी कुछ दिन पहले ही अपना 46वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर मलाइका ने गोल्डन कलर की स्पार्कल शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो काफी हॉट लग रही थीं। इस खास मौके पर ही मलाइका और अर्जुन की किस करते हुए तस्वीर सामने आई थी जिसे सेलेब्स ने खूब पसंद किया।

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने दिल का इमोजी बनाया है। एक्टर के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। कृति सेनन और जैक्लीन फर्नांडिस से लेकर रणवीर सिंह ने भी अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

About Himanshu

Check Also

KBC Question : which of these former chief ministers ha received a sahitya akademi Award?

which of these former chief ministers ha received a sahitya akademi Award?which of these former …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *