46 की उम्र में 26 की जवान की तरह दिखती है ये अभिनेत्री, फिट बॉडी और किलर डांस के लिए है बेहद मशहूर!

0
656
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज़ खान की एक्स वाइफ इन दिनों मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में रह रही हैं। इस साथ ही वे अपनी फिटेनस को लेकर भी खबरों में बानी रहती है। बता दे की मलाइका अरोड़ा 46 साल की उम्र में भी बहुत ही खूबसूरत और जवान दिखती है, आये दिन मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

हाल ही में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें फिर जिम के बाहर से ही आई हैं और इन तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे जैसे उम्र को मात देने नज़र आ रही हैं। मलाइका को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया गया है। अपने बिज़ी शेडूअल में भी मलाइका योग और जिम क्लास अपना कभी मिस नहीं कर सकतीं।

बता दे की मलाइका ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है, मलाइका आखरी बार साल 2018 में फिल्म ‘पटाखा’ में अपने ‘हेलो हेलो’ आइटम सॉन्ग के साथ नजर आई थीं। वह ‘नच बलिए’, ‘जरा नच के दिखा’, ‘झलक दिखला जा’, ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ जैसे टीवी शो को होस्ट कर चुकीं मलाइका पिछले साल MTV सुपरमॉडल ऑफ द इयर को होस्ट कर रही थीं। साल 2020 में इंडियाज़ बेस्ट डांसर को जज रूप में नज़र आने वाली हैं।
 

- Advertisement -