खुद की जान की परवाह किये बिना कुँए में कूद कर इस व्यक्ति ने बचाई डूबते कोबरा की जान, वायरल हुआ वीडियो!

0
80
- Advertisement -

दोस्तों अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह वीडियो वायरल होते रहते है, हाल ही में ट्विटर पर एक विडियो काफी ज्यादा तेजी के साथ में वायरल हुआ है। इस विडियो में नजर आ रहा है कि एक कोबरा सांप है जो गलती के चलते हुए पानी के कुँए में गिर गया है और अब वो पानी में जैसे तैसे तैर तो रहा है लेकिन दिक्कत ये हो गयी है कि अब वो पानी से बाहर नही निकल पा रहा है क्योंकि कुँए से यूँ निकलना आसान नही होता है वो भी एक सांप के लिए।

- Advertisement -

अब ऐसी स्थिति में कोई और होता तो उसे यूँ ही छोड़ देता लेकिन कुछ लोग उसे बचाने के लिए आये और एक युवक तो उसमें कूद ही गया और वो जाकर के उस सांप को धकेलते हुए दीवार के पास में लेकर के आया ये जानते हुए कि वो उसे काट भी सकता है लेकिन फिर भी उसकी मदद करने की ठानी और फिर उसे पीछे से पकड़ कर के उसने ऊपर वाले को पकडाया और वो उसे और ऊपर दे देता है। इस तरह से उन्होंने उस सांप को ऊपर तक पहुंचा दिया।

इस तरीके से इन लोगो ने इस सांप को बचा लिया और अब उसकी जान बच गयी। कही न कही ये अपने आप में मानवता की एक मिसाल है जहाँ पर लोगो को समझ में आ सकता है कि किस तरह से हम दुसरे लोगो की एक तरह से जान बचा सकते है।

- Advertisement -