अभी अभी : राजस्थान के बीकानेर के पास लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश

राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना का एक मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट में मौजूद पायलट समय रहते निकल गए और सुरक्षित हैं। प्लेन अपनी रूटीन गश्त पर था। क्रैश के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।


इस विमान ने नल एयरबेस से उड़ान भरी थी। हाल के दिनों में मिग क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। बता दें कि वायुसेना का मिग-21 बाइसन ही विंग कमांडर अभिनंदन भी उड़ा रहे थे, जब वह क्रैश हो गया था। मिग विमानों के क्रैश होने की घटनाएं बेहद आम हैं। करीब पांच दशक पुराने इन विमानों को बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

 

‘फ्लाइंग कॉफिन’ के तौर पर बदनाम इन विमानों को एचएएल द्वारा निर्मित देसी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस से बदलने की मांग की जा रही है।

 

About Shailendra

Check Also

KBC Question : which of these former chief ministers ha received a sahitya akademi Award?

which of these former chief ministers ha received a sahitya akademi Award?which of these former …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *