अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या को मां और मामा अभिषेक ने किया बर्थडे विश, विदेश में कर रही है पढ़ाई!

0
361
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन की नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा का आज (6 दिसम्बर) को जन्मदिन है। नव्या को जन्मदिन की बधाइयां दी जा रही हैं। नव्या आज 22 साल की हो गई हैं। मामा अभिषेक और मम्मा श्वेता ने भी नव्या को जन्मदिन की प्यारभरी बधाई दी है। इस मौके पर मां श्वेता और मामा अभिषेक ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

श्वेता ने नव्या की फोटो शेयर कर लिखा,इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में श्वेता ने बताया था, मुझे नहीं पता कि नव्या का क्या हुनर है। मुझे लगता है कि जब तक उसे इससे शिद्दत से लगाव ना हो, इधर (एक्टिंग) नहीं आना चाहिए। वो कुछ मशहूर लोगों से जुड़ी है, सिर्फ़ इसलिए उसे यह मिलना चाहिए। अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और नव्या की सेल्फी पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा ‘हैपी बर्थडे मेरी नव्या। मामू तुमसे बहुत प्यार करते हैं। #MyPartnerInKicks’।

नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नव्या का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वो अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। नव्या, तीज-त्योहारों पर अक्सर अपने बच्चन परिवार के साथ नज़र आती हैं। इस तस्वीर में नव्या नाना अमिताभ बच्चन, नानी जया बच्चन, भाई अगस्त्य और कज़िन आराध्या बच्चन के साथ हैं।

बता दे की नव्या को कई बार बच्चन परिवार के साथ पार्टियों में भी देखा गया।  नव्या नवेली की दादी रितु नंदा हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की बेटी हैं। इस लिहाज़ से नव्या का कपूर खानदान से भी सीधा कनेक्शन है। बता दें कि, नव्या फिलहाल न्यू यॉर्क में हैं जहां वह फोरडम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं। नव्या अपनी डेली लाइफ से जुड़े कई फोटोज और विडियोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं,

- Advertisement -