बहुत शर्मीले स्वभाव की है ऐश्वर्या की भांजी, खूबसूरती में देती है मामी को टक्कर!

0
1817
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की सबसे खुबसूरत और जानी मानी अभिनेरी अभिनेत्री ऐश्वर्या को आज किसी पहचान की जरुरत नही है, ऐश्वर्या ने कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है, लेकिन आज उनके बारे में बात नही कर रहे है बल्कि उनकी तरह ही खुबसूरत दिखने वाली उनकी भांजी नव्या नवेली नंदा के बारे में बता रह है।

आपको बता देवो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी है। श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा के साथ विवाह रचाया था। नव्या के अलावा श्वेता का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य नंदा है। की नव्या नवेली देखने में ऐश्वर्या राय की तरह ही खूबसूरत हैं। नव्या स्वभाव की बेहद शर्मीली हैं। जब भी वह मीडिया के कैमरे को देखती है तो शर्माने लगती हैं।

हाल ही की बात है उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, एयरपोर्ट पर कैमरे को देखते ही नव्या नवेली शर्मा गईं। नव्या नवेली देखने में काफी दुबली पतली है। बेहद प्यारी और खूबसूरत नजर आती है। खूबसूरती के मामले में वह मामी ऐश्वर्या राय को टक्कर देती हैं। नव्या नवेली की उम्र 22 साल है। वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। ऐसा कहा जाता है कि नव्या नवेली फैशन में काफी रुचि रखती हैं। नव्या अपने मामा अभिषेक बच्चन और मामी ऐश्वर्या राय के काफी करीब है।

- Advertisement -