नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों के बीच एक्स ब्यॉयफ्रेंड हिमांश ने की अजीब पोस्‍ट, तेज़ी से हो रही वायरल!

0
7719
- Advertisement -

दोस्तों काफी समय से सिंगर नेहा कक्‍कड़ और उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण जल्‍द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। यह बात तभी से सुर्खियों में है जब इंडियन आइडल 11 के सेट पर उनके पैरंट्स ने शादी के लिए हामी भरी थी और 14 फरवरी को शादी होने वाली है ऐसी खबरे काफी समय से आ रही है। इसके बाद से ही फैंस इस चीज को लेकर बेहद उत्‍सुक हैं कि वे सच में शादी करने जा रहे हैं या नहीं।

हाल ही में नेहा के भाई टोनी कक्‍कड़ इंस्‍टाग्राम पर कपल को एक क्‍यूट विडियो में चिढ़ाते हुए भी नजर आए थे। साथ ही हाल ही में नेहा ने एक पिक्‍चर भी शेयर की थी जिसमें अपने जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र उन्‍हें और आदित्‍य को शादी के लिए आशीर्वाद देते नजर आ रहे थे। इस बीच नेहा के एक्‍स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर किया है जो कई लोगों को हैरान करने वाला है।

बता दे की नेहा के पुराने रिलेशनशिप की बात करें तो वह हिमांश से दिसंबर 2018 में अलग हो गई थीं जिसके बाद कई सारे फैंस निराश हो गए थे। जहां नेहा और आदित्‍य की वेडिंग की बात चल रही है, वहीं हिमांश अपने पोस्‍ट में ‘हैपीनेस’ पर बात करते दिख रहे हैं।

अपनी एक स्‍टाइलिश तस्‍वीर शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, ‘यह आपके दिमाग से शुरू होता है और वहीं खत्‍म। आप किस चीज को शक्ति देते हैं, यह आप पर है अगर आप अनुमति देते हैं। ऐसे में कुछ भी हो, बस खुश रहें।’ अब कई लोग इस पोस्‍ट से अनुमान लगा रहे हैं कि हिमांश का निशाना नेहा की मैरेज पर है।

- Advertisement -