बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे की शुरू हुई शादी की रस्में, सामने आयी प्रीवेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें!

0
514
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की अभिनेत्रीऔर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अभिनेत्री नेहा पेंडसे शादी करने जा रही हैं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले की जाने वाली गृहमुख पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं। नेहा, शार्दुल सिंह बयास से शादी कर रही हैं। शादी 5 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रिवाजों के साथ होगी। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं।

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें गृहमुख पूजा की हैं। इन तस्वीरों में नेहा मराठी लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है। साथ ही सिर पर पारंपरिक मुंडावल्य लगाया है। तस्वीर में नेहा के पैरेंट्स पूजा की विधि पूरी करते नजर आ रहे हैं। नेहा के होने वाले पति शार्दुल एक महाराष्ट्र के पॉलिटिकल परिवार से वास्ता रखते हैं।

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा था, ‘मैं खुश हूं कि मेरी जिंदगी में ये पड़ाव भी आया। मैं अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करने जा रही हूं और एक नए परिवार से जुडूंगी।’वो लोग बहुत अच्छे हैं और मैं अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। ये मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग है। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जो मेरे साथ मेरी खुशियों में शामिल हैं।’ बता दें कि नेहा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी करने जा रही हैं।

अपनी शादी की तैयारियों के बारे में नेहा ने कहा था, ‘ये शादी मराठी रीति-रिवाज से होगी। मैं अपने प्रीवेडिंग फंक्शन में साड़ी पहनूंगी। शादी परिवार के कुछ लोगों और दोस्तों के बीच होनी है।’ हनीमून के बारे में नेहा ने बताया, ‘शार्दुल ने मुझे अंटार्कटिका क्रूज की कुछ तस्वीरें दिखाई हैं। मुझे वो पसंद आया। हो सकता है हम वहीं जाएं।’नेहा ने अपनी सगाई की बात इंस्टाग्राम पर साझा की थी तो सभी हैरान रह गए थे। बात अगर नेहा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे मराठी फिल्म ‘जून’ में सिद्धार्थ मेनन के साथ नज़र आएंगी।

- Advertisement -