सांसद नुसरत जहां के हनीमून की पहली तस्वीर आई सामने, वेस्टर्न ड्रेस में आईं नजर!

0
329
- Advertisement -

एक्ट्रेस से सांसद बनी नुसरत जहां सुर्खियों में बनी हुई हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद चर्चा में आई सांसद नुसरत जहां एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दे की बंगाल की राजनेतिक पार्टी टीएमएसी सांसद नुसरत ने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। बता दें ये तस्वीरें नुसरत के हनीमून की हैं।  

शादी के करीब 2 महीने बाद नुसरत पति के साथ हनीमून के लिए गईं हैं और इस मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए नुसरत ने लिखा, ‘आपके दिमाग को बादलों में रखना ज्यादा बेहतर है और यह पता करना कि आप कहां हैं। स्वर्ग किसी जगह के लिए नहीं है, ये लम्हों में मौजूद है, किसी के साथ जुड़ाव में, गुजरते वक्त में..’

बता दे की नुसरत अपने लुक्स के कारण हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। सांसद के तौर में शपथ ग्रहण करते समय वह एक दम नई नवेली भारतीय दुल्हन के रुप में नजर आईं। वह संसद में में सिंदूर, चूड़ा के साथ बिंदी पहनकर पहुंची। इस कदम से उनकी काफी तारीफ हुई थीं। बता दें नुसरत और न‍िखिल की शादी  19 जून को टर्की के बोडरम स‍िटी में आयोजित की गई थी। अब इसके बाद 5 जुलाई को र‍िसेप्शन का इंतजाम किया गया है।

- Advertisement -