अजय-काजोल की बेटी नायसा ने शेयर की बचपन की तस्वीर, 16 साल में इतना बदल गया नायसा का लुक!

0
997
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के के कई सितारे है जिनके बच्चे अक्सर खबरो में बने रहते है। उन्ही में से एक है अजय देवगन और काजोल की बेटी नायसा देवगन। नायसा हमेशा अपनी ड्रेस और मेकअप को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। जिसके कारण अजय देवगन नाराज़ भी हो चुके है।

हाल ही में नायसाने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में नायसा ने अपने बचपन और अभी की तस्वीर पिता अजय देवगन के साथ शेयर की। इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि नायसा अजय की लाडली बिटिया हैं। इस तस्वीर को नायसा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस तस्वीर में एक तरफ छोटी सी नायसा को अजय देवगन गोदी लिए हुए हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में नायसा पिता अजय के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। तस्वीर को साझा करते हुए नायसा ने लिखा- ‘हमेशा पापा के लिए छोटी बच्ची रहूंगी।’

इन दोनों तस्वीरों में एक बात खास है और वो है दोनों के बीच का जुड़ाव। नायसा अजय और काजोल दोनों की लाडली बेटी हैं और अक्सर उनके साथ स्पॉट की जाती हैं। नायसा अभी महज 16 साल की हैं। नायसा इस तस्वीर में अजय के साथ लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। यह वही ड्रेस है जिसे पहनकर वह अमिताभ बच्चन के घर दिवाली पार्टी में पहुंची थीं।

पार्टी के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर अपने मेकअप को लेकर नायसा जमकर ट्रोल हो गईं। इस मौके पर अजय देवगन की बेटी नायसा ने पीच कलर का लहंगा और सुनहरे रंग की कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना था। नायसा का मेकअप फैंस को पसंद नहीं आया। नायसा ने आईलाइनर के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी और गालों को हाइलाइट किया हुआ था। नायसा बेशक सुंदर लग रही थीं लेकिन यूजर्स ने उनके इस लुक का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा- तुमने 150 किलो मेकअप लगाया है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ये बॉलीवुड के बच्चे अचानक गोरे कैसे हो जाते हैं। एक यूजर ने तो उन्हें ‘भूत’ तक कह दिया। एक ने लिखा- हे भगवान इसने कितना मेकअप किया हुआ है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो लिखा- ‘डर रही है या डरा रही है?’

- Advertisement -