पूजा बत्रा सहित इन 7 अभिनेत्रियो ने भी गुपचुप रचाई थी शादी, नम्बर 3 तो शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट!

0
1313
- Advertisement -

मेघना नायडू

अपने ज़माने के पोपुलर गाने ‘कलियों का चमन’ गाने से फेमस होने वाली एक्ट्रेस मेघना नायडू ने पुर्तगाली टेनिस प्लेयर लुइस मिगुएल रीस से गुपचुप शादी कर ली थी। मेघना ने 2 साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा। यह बात सिर्फ उनके करीबियों को ही पता थी। मेघना की शादी की खबर वायरल हुई तो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी को कंफर्म किया।

- Advertisement -