2 पत्नियों को दिया तलाक, अब तीसरी पत्नी के साथ निकला हनीमून मनाने ये फेमस सिंगर!

0
871
- Advertisement -

दोस्तो पाकिस्तानी मशहूर सिंगर अदनान सामी की जिन्होंने 2016 मे भारतीय नागरिकता ले ली है उनको आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अदनान के गानों को हिंदुस्तान मे काफी पसंद किया जाता है वह काफी सालों से हिंदुस्तान मे थे। और हिंदुस्तानियो की तरफ से उनको बेहद प्यार मिला जिसके बाद ही उन्होंने पाकिस्तान वापस जाने की बजाय भारयीय नागरिकता लेकर हिंदुस्तान मे ही रहने का फैसला कर लिया।

अदनान सामी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों मे रही है। क्योंकि उन्होंने तीन शादियांं की है। उनकी पहली शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ज़ेबा बख्तियार से 1993 मे हुई थी और 1997 मे इनका तलाक हो गया था। दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने अजान सामी खान रखा, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। शादी के तीन साल बाद दोनों का तलाक हो गया।

अदनान ने दूसरी शादी 2001 मे सबा गलदारी से की लेकर 2004 मे फिर अदनान का तलाक हो गया था। अब अदनान अपनी तीसरी पत्नी रोया फ़र्याबी के साथ काफी खुश है जिनसे उन्होंने 2010 मे शादी की थी। अदनान अक्सर अपनी पत्नी के साथ नजर आ जाते है। कुछ दिन पहले ही अदनान को एयरपोर्ट पर अपनी बेटी और पत्नी के साथ स्पॉट किया गया। वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने विदेश रवाना हो रहें थें। बता दे की अदनान को अपनी पहली पत्नी से एक बेटा भी है जिनका नाम अज़ान सामी खान है जो अब 26 साल का हो गया है।

- Advertisement -