ईशा अंबानी की होली पार्टी में दिखा बॉलीवुड सितारों का रंग, देखे होली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो!

0
1418
- Advertisement -

दोस्तों देश के जाने माने बिजनेस मैन अनिल अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने घर पर होली की पार्टी का आयोजन रखा गया। ईशा की ये पार्टी शुक्रवार की शाम को रखी थी। जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया। ऐसे में देखते हैं कि आखिर अंबानी फैमिली की पार्टी कैसी होती है।

इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं, जिन्होंने पार्टी में जमकर सेलिब्रेट किया। अब पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब मस्ती करते नजर आ रही हैं। इस बार प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके पति निक जोनस भी भारत आए हुए हैं और उन्होंने होली सेलिब्रेट किया। निक होली खेलकर काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की है।

 

View this post on Instagram

 

#nickjonas 🔥 let’s remix and have a holi version of one of your tracks.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

- Advertisement -
 

View this post on Instagram

 

Priyanka last night at Ambani Holi party 😍

A post shared by Priyanka Chopra Online (@priyankaonline) on


बता दें कि ईशा की पार्टी में ही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस होली मनाने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती की और जमकर होली खेली।  एक तस्वीर में प्रिंयका और निक साथ में दिखाई दे रहे हैं और वो कलर में रंगे हुए हैं। वहीं, एक तस्वीर में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

#katrinakaif at #ishaambani holi bash #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

The colours of holi #jacquelinefernandez #ishaambanipiramal Holi bash #holi2020 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

#sonalibendre at #ishaambani holi bash #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, कई तस्वीरों में दिख रहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स रंग लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें जैकलीन फर्णांडीस, डायना पेंटी आदि शामिल हैं। ईशा अंबानी ने शुक्रवार शाम को अपने घर में होली पार्टी रखी। इस पार्टी में विक्की कौशल और कटरीना कैफ पहुंचे थे। इस दौरान विक्की जहां व्हाइट कलर की शर्ट और डेनिम जीन्स में नजर आए।
 

- Advertisement -