बॉलीवुड में दिखा कोरोना का कहर, सितारों ने खुद को घर में किया कैद! परिवार के साथ बिता रह समय!

0
440
- Advertisement -

दोस्तों कोरोना वायरस का असर जहां पूरे दुनिया देखने को मिल रहा है। साथ ही हमारे देश में भी इसका काफी असर हुआ है वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी इस महामारी ने चपेट में ले लिया है। इसके चलते फिल्म की शूटिंग स्थगित हो गई तो कहीं फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। लेकिन कोरोना की वजह से एक चीज अच्छी हो गई कि फिल्मी सितारों को अपने बिज़ी शिड्यूल से थोड़ी राहत मिल गई है। अब बॉलीवुड सितारे अपना समय घर पर व्यतीत कर रहे हैं। आपको बताते हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस समय का किस तरह से उपयोग कर रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन छुट्टियों फ़िलहाल छुट्टियो का मज़ा ले रही हैं। मलाइका ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैस्पर के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा है, ‘कोरोना के समय में कैस्पर प्यार है।’ मलाइका अपना समय कैस्पर के साथ बिता रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल भी कोरोना के डर से घर पर ही समय बिता रही हैं। प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया है कि वो इन दिनों लॉस एंजिलिस में हैं। प्रियंका ने एक तस्वीर साझा कर लिखा, ‘इस समय सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह घर है। ऐसे में अपने गिनो द जर्मन का मम्मी को गले लगाना सबसे खास है।’
सनी लियोनी

 

View this post on Instagram

 

The song is so fitting! Bored out of my mind with staying home!! Blah Art and wine!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों घर में रहकर काफी बोर हो रही हैं। ऐसा सनी का खुद का कहना है। सनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन्स देखकर ही पता चल रहा है कि वो कितना ज्यादा बोर हो रही हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में सनी ने लिखा है, ‘ये गाना कितना फिट बैठता है! घर पर रहकर बोर हो गई हूं!!’
ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी कोरोना के डर से इन दिनों घर पर ही समय बिता रही हैं। ट्विंकल ने अपनी बेटी नितारा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों मां बेटी लेटी हुई हैं और किताब पढ़ रही हैं। तस्वीर के साथ ट्विंकल ने लिखा है इससे बेहतर और कुछ नहीं।
दीपिका पादुकोण
  बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कोरोना वायरस की वजह से अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा समय मिला है। फ़िलहाल उन्होंने अपने सरे इवेंट कैंसिल कर दिए है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों की तस्वीर साझा कर बताया है कि वो इस खाली समय में अपनी अलमारी को साफ करने में लगी हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -