“टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो रियल लाइफ में भाई या बहन हैं। ये कम लोग ही जानते होंगे कि रागिनी खन्ना, सौम्या सेठ और आरती सिंह तीनों बहने हैं। तीनों ही बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की भतीजियां हैं। ये तीनों कजिन बहनें भले पर्दे पर एक दूसरे की प्रतिद्वंदी हों पर रियल लाइफ में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। आइए जानते हैं टीवी की वो और कौन सी अभिनेत्रियां हैं जो रियल लाइफ में बहनें हैं।”
स्टार प्लस के शो ‘महाभारत’ में कुंती का किरदार निभाने वालीं शफक नाज़ ‘राधाकृष्ण’ में देवकी के रोल में नजर आने वालीं फलक नाज़ की बहन हैं। दोनों ही बहनें कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम पूजा जोशी अरोड़ा और ‘राम मिलाई जोड़ी’ एक्ट्रेस दामिनी जोशी भी रियल लाइफ बहने हैं।
‘बेइंतहा’ एक्ट्रेस प्रतीका राव अमृता राव की बहन हैं। फिल्मों के बाद अमृता राव टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।
रोशनी चोपड़ा और दिया चोपड़ा सगी बहनें हैं। दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम बन चुकी हैं।
“गौहर खान और निगार खान भी रियल लाइफ में बहने हैं। दोनों एक्ट्रेसेज टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।”