फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ मेंं काम करने वाला वो बच्चा आज दिखता है बेहद हैंडसम और स्टाइलिश!

0
606
- Advertisement -

[ads1]

साल 1996 में आई बॉलीवुड फिल्म राजा हिंदुस्तानी काफी जबरदस्त फिल्म थी आपको बता दे कि इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म फिल्म को दर्शकों ने बहुत मात्रा में पसंद किया। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं इस फिल्म में काम करने वाले छोटे से बच्चे के बारे में जिसकी एक्टिंग लोगो को बहुत पसंद आई थी और आज वो बच्चा काफी बड़ा हो चुका है और बेहद स्टाइलिश नजर आता है। बता दें कि इनका जन्म 25 मई 1983 को श्रीनगर में जन्मे इस बच्चे का नाम कुणाल खेमू है,जो आज भारतीय फिल्म अभिनेता के रूप में माना जाता है।

- Advertisement -

आप को बता दे की इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म ‘सर’ से किया था। बाद में इन्होंने काफी फिल्मों में काम किया, जैसे की ढोल, ब्लड मनी, गोलमाल 3 आदि। आपको बता दें कि इनके पिता का नाम रवि खेमू और उनकी माता का नाम रितु खेमू है। आज कुणाल खेमू काफी फिट और हैंडसम नजर आते हैं।

[ecp code=”4″]

आप की जानकारी के लिए बता दे की कुणाल खेमू ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन जो खुद भी एक अभिनेत्री है  सोहा अली खान से शादी की है ,कुनाल और सोहा अली खान ने कुछ फिल्मो में साथ काम किया है इन्होने कुछ सालो तक एक दुसरे को डेट कर फिर शादी कर ली और आज इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है।

[ads2]

- Advertisement -