‘रूही’ के साल भर में ही आधे पर आ गए राजकुमार, ‘जजमेंटल’ और ‘स्त्री’ से भी कम हुई ‘बधाई दो’ की ओपनिंग!

0
73
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने धीमी शुरुआत करते हुए केवल 1.65 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया है। यदि हम समान जॉनर की फिल्म की बात करें तो, दो महीने पहले रिलीज हुई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ ने अपने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसलिए यह कहना गलत होगा कि फिल्म के जॉनर की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर पाई।

- Advertisement -

वहीं अगर फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। हालांकि दोनों की पिछली पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला कलेक्शन किया है। राजकुमार राव की पिछली पांचों फिल्मों ने अपने पहले दिन 0.90 करोड़ रुपये से लेकर 6.82 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। वहीं उनकी आखिरी फिल्म रूही ने 3.06 करोड़ का कलेक्शन किया था। यानी महज एक साल के भीतर राजकुमार राव आधे पर आ गए।  फिल्म कलेक्शन (पहले दिन की कमाई) — मेड इन इंडिया- 0.90 करोड़,  एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा – 2.90 करोड़, रूही-  3.06 करोड़, जजमेंटल है क्या –  4.50 करोड़, स्त्री –  6.82 करोड़।

वही इस फिल्म की फीमेल लीड भूमि पेडनेकर की। अभिनेत्री की पिछली पांच फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 0.48 करोड़ रुपये से लेकर 10.15 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। अगर भूमि पेडनेकर की आखिरी फिल्म की बात करें तो, पति पत्नी और वो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 9.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानी डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली भूमि भी अपना जादू नहीं बिखेर पाईं। फिल्म कलेक्शन (पहले दिन की कमाई) — सांड की आंख 0.48 करोड़, सोनचिड़िया 1.20 करोड़, शुभ मंगल सावधान 2.71 करोड़, पति पत्नी और वो 9.10 करोड़; बाला 10.15 करोड़।

 

 

- Advertisement -