शहनाज गिल के स्वयंवर से भड़कीं राखी सावंत, वीडियो शेयर कर कॉपी करने का लगाया आरोप!

0
1076
- Advertisement -

दोस्तों टीवी विवादित शो बिग बॉस 13 का समापन हो चूका है, और इस शो में शहनाज गिल बहुत ही चर्चित कंटेस्टेंट रही है लोगो उन्होंने बहुत हंसाया है लोगो के बीच वे बहुत चर्चा में रही है जिसको देखते हुए चैनल ने बिग बॉस खत्म होते है उनके लिए एक नया शो भी शुरू कर दिया है। नएशो का नाम ‘मुझसे शादी करोगे’ रखा गया है जिसमे उनके साथ पारस छाबड़ा भी नज़र आ रहे है। शो में दोनों का उनका स्वयंवर होगा।


बता दे की शो में दोनों की स्टार्स अब अपने लिए पार्टनर ढूंढ रहे है लेकिन शहनाज गिल का ये स्वयंवर कॉट्रोवर्सी क्वीन राखी सांवत को पसंद नहीं आया। जिस वजह से अब राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें राखी ने शहनाज पर कॉपी करने का आरोप लगाया है। राखी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है- सिद्धार्थ आपोक बहुत सारे शोज करने हैं क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं। इसी बीच राखी कहती हैं अरे स्वयंवर हो रहा है क्या? ये लोग मेरी कॉपी क्यों करते हैं। मुझे पूछे बगैर स्वयंवर हो रहा है।


वीडियो में राखी सावंत ने आगे शहनाज गिल की तारीफ भी की है। राखी ने कहा, ‘शहनाज गिल काफी अच्छी लड़की है क्यूट के साथ मासूम भी है। जब में इस इंडस्ट्री में आई थी तब मैं भी बिल्कुल शहनाज की तरह ही थी। लेकिन अब मैं चालाक बन गई हूं। ये इंडस्ट्री है ही ऐसी। यहां कोई पागल भी आएगा। तो वह भी चालाक बन जाएगा। सना को ऑल द बेस्ट मुझे खुशी है कि फिर से स्वयंवर आ रहा है। देखते हैं शहनाज किसको सिलेक्ट करती है।

बता दें कि टीवी पर सबसे पहले राखी सावंत का स्वयंवर हुआ था। राखी के बाद राहुल महाजन, रतन राजपूत का स्वयंवर हुआ था। राखी से शादी करने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लड़के आए थे। इसके बाद राखी ने टोरंटो बेस्ड बिजनेसमैन इलेश पारुजनवाला से नेशनल टेलीविजन पर सगाई की थी। हालांकि कुछ महीनों बाद राखी ने यह सगाई तोड़ दी थी।

- Advertisement -
- Advertisement -