राखी सावंत ने शादी की खबरों पर लगाई मुहर, वाट्सअप  पर 15 दिन बात करते ही चुन लिया पति!

0
625
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों राखी की शादी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थी। राखी सावंत अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं। लगातार खबरें सामने आ रही थीं कि उन्होंने शादी कर ली है। अब खुद राखी सावंत ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो शादीशुदा हैं। 


खबरों की माने तो राखी सावंत ने खुद एक इंटरव्यू बताया, ‘सबसे पहले मैं आपको ये बता देना चाहती हूं कि आपको सही जानकारी मिली है। मेरे हसबैंड एनआरआई हैं और उनका नाम रितेश है। वो यूके में रहते हैं और फिलहाल वापस जा चुके हैं। मेरे वीजा की प्रोसेस चल रही है और मैं जल्द उन्हें यूके में जॉइन करूंगी। इतना अच्छा पति देने के लिए मैं जीजस का शुक्रिया करती हूं।’ आपको बताते चलें राखी सावंत के पति रितेश उनके फैन थे। जिससे अब राखी ने शादी रचा ली है।

- Advertisement -