सामने आई राखी सावंत के पति रितेश की पहली झलक , बिग बॉस शो से सामने आईं तस्वीरें!

0
95
- Advertisement -

दोस्तों विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ से कई कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं। शो में वाइल्ड कार्ड राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हो चुकी है। बिग बॉस के घर में राखी के पति की रितेश की भी एंट्री हो चुकी है। रितेश की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

- Advertisement -

तस्वीरों में रितेश रेड टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने ब्लैक जैकेट के साथ टीम-अप किया हुआ है। रितेश कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग राखी के पति का गेम देखने की इच्छा जता रहे हैं। इससे पहले राखी के वीडियोज भी वायरल हुए थे जिसमें वह पति से बात करती हुई और शो की एंट्री पर रितेश की आरती उतारती हुई नजर आई थी।

राखी ने पति के पैर भी छुए। बता दें शो से जय भानुशाली, नेहा भसीन और विशाल कोटियन बाहर हो चुके हैं। उमर रिजाय, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश जैसे कंटेस्टेंट्स उभर कर आ रहे हैं। अब रश्मि, देवोलीना और राखी की एंट्री से शो और भी मजेदार होने वाला है।

- Advertisement -